PURNIA NEWS थाना क्षेत्र के गैदूहा नहर पर लूट के मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को भवानीपुर थाना क्षेत्र के झनकुआं गांव सहित अन्य दो को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है । थाना पुलिस ने एस ड्राइव के तहत गुप्त सूचना के आधार पर कि कांड संख्या 184/2023 मामले में फरार चल रहे मो षहनवाज को उसके गांव भवानीपुर थाना क्षेत्र के झनकुआं गांव से गिरफतार कर लिया गया । इसके द्वारा गैदूहा नहर पर एक व्यक्ति के साथ छिनतई की थी । दूसरा वारंटी नागेंद्र कुमार मंडल को गिद्धा से तथा आझोकोपा गांव से तीसरे वारंटी अनिल मंडल को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
Tiny URL for this post: