पूर्णिया: PURNIA NEWS छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में शहर के मोहन लाल बजाज उच्च विद्यालय में कारगिल दिवस पर शहीदों के नाम पर वृक्षारोपण किया। अंकित झा ने कहा की कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अपने अदम्य साहस और शौर्य से दुश्मनों को परास्त करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वही छात्र जदयू पूर्णिया के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा की तिरंगे की शान की खातिर अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद जांबाजों को शत-शत नमन करते हैं।
अमन श्रीवास्तव ने कहा की कारगिल दिवस के उपलक्ष्य पर हमारी संगठन छात्र जदयू पूर्णिया की ओर से वृक्षारोपण किया गया। वही छात्र जदयू नेता गौरव कुमार ने कहा की भारत की आन, बान और शान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी शहीदों को भावपूर्ण नमन करते हैं। इस मौके पर अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, पिंकी कुमारी, गौरव कुमार, प्रियंका कुमारी, दीपा कुमारी, जुली कुमारी, साक्षी कुमारी आदि शामिल थे।
Tiny URL for this post: