पूर्णिया: PURNIA NEWS रूपौली थाना परिसर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ मनाया गया । थानाध्यक्ष मो अमजद अली ने तिरंगा फहराकर झंडे को सलामी दी । थाना में पहुंचे स्थानीय लोगों को मिठाई खिलाकर, मुंह मीठा करवाया गया । मौके पर झंडोत्तोलन समारोह में षामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता रामधनी त्यागी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि वेलोग इस थाना में झंडोत्तोलन के समय पहुंचे हैं । इस थाना को देखते ही, गुलाम भारत के दिनों में अंग्रेजों द्वारा भारतीयों पर किये गये अत्याचार की यादें ताजा हो जाया करती हैं । अगस्त-क्रांति 1942 के दौरान, 25 अगस्त 1942 को इसी थाना पर तिरंगा फहराने आए हजारो की संख्या में कां्रतिकारी पहुंचे थे तथा थाना पर झंडा फहराने की मांग कर रहे थे । दूर्भाग्य कि अंग्रेजी प्रषासन उन्हें यहां झंडोत्तोलन करने से रोक रहा था । जब क्रांतिकारी नहीं मानें, तब प्रषासन ने उन निहत्थे क्रांतिकारियों पर गोलियां बरसा दी थी ।
इस गोलीकांड मंे पांचू बैठा, जागेष्वर सहनी, सुखदेव भगत, बंगाली सहनी शहीद हो गए थे । इनके अलावा टीकापटी के वीर शहीद शेर सूर्यनारायण शेर की यातना देकर मार दिया गया था । आज उन शहीदों के खून की कीमत पर ही देष को आजादी मिली है तथा इसी रूपौली थाना पर आजादी के बाद से तिरंगा लहरा रहा है । सबसे बडा दूर्भाग्य कि यहां के आजादी दिलाने में अपनी सीना पर गोली खाये शहीदों के परिवारों को देखनेवाला कोई नहीं है । हर किसी ने उन्हें भूला दिया है । वेलोग आज भी भूख-गरीबी में पीस रहे हैं । यह तो भला मानिए यहां के पूर्व एसडीओ पवन कुमार मंडल का आभार यहां के सभी लोग करते हैं, जिनके अथक प्रयास से शहीद स्थल का जीर्णोद्धार हुआ । वे वास्तव में एक सच्चे सरकारी सेवक हैं । आज सभी को इस बात की जरूरत है कि सभी लोग मिलकर उन शहीदों की कुर्बानी को जाया नहीं जाने दें, उनके सपनों को एक नया भारत बनाने की दिषा में लगातार प्रयास करना ही, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर सभी प्रषासनिक पदाधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
Tiny URL for this post: