PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के ब्रह्मज्ञानी कामत टोला की दो महिला की मौत सड़क हादसे में हो गयी । मृतक दोनों महिला अन्य महिलाओं के साथ छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान करने भागलपुर जा रही थी । मृतक अंजू देवी ब्रह्मज्ञानी कामत टोला निवासी बिनो राम की पत्नी थी, जबकि मृतक सीता देवी ब्रह्मज्ञानी कामत टोला निवासी संजय राम की पत्नी थी । मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों महिला सोमवार की सुबह आठ बजे अपने घर से गंगा नहाने के लिए ऑटो से भागलपुर जा रही थी । गंगा स्नान जाने के दौरान टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा के नजदीक एक बाइक को बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया ।
ऑटो पलटने से अंजू देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सीता देवी की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गयी । सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को रेफरल अस्पताल रुपौली ले जाया गया । जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने अंजू देवी को मृत घोषित कर दिया और सीता देवी की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पूर्णियाँ रेफर कर दिया । पूर्णियाँ ले जाने के दौरान रास्ते मे सीता देवी की मौत हो गयी । घटना में बाद से समूचे ब्रह्मज्ञानी कामत टोला में मातम छाया हुआ है । वहीं दूसरी तरफ दोनों मृतक महिला का पोस्टमार्टम पुलिस अभिरक्षा में पूर्णियाँ में कराया जा रहा है ।
PURNIA NEWS