पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS सरकारी विद्यालयों में मध्याहन भोजन में अनियमितता आम बात है, परंतु अब प्रधानाध्यापक चावल चोरी करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड के ग्वालपाडा गांव के प्राथमिक विद्यालय, मदरौनी बासा परिसर से बुधवार को गांव के ही एक व्यक्ति मिथिलेश ठाकुर को ग्रामीणों ने बोरे में चावल ले जाते विद्यालय के गेट पर पकडा है। ग्रामीणों द्वारा पूछने पर मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि उसे प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह से खरीदा है। ग्रामीण चावल सहित उस व्यक्ति को विद्यालय ले गए तथा प्रधानाध्यापक से जब इस बात की जानकारी लेनी चाही, तब वे तत्काल इस बात से मुकर गए कि उन्होंने चावल नहीं बेची है।
परंतु जब खरीददार ने बताया कि उनके द्वारा ही यह चावल बेची गई है, चावल का नमूना मिला लें, तब प्रधानाध्यापक निरूत्तर हो गए तथा माफी मांगने लगे कि गलती हो गई है। इसबीच ग्रामीणों इस बात की शिकायत वरीय अधिकारियों को भी दे दी है। इधर विभाग के बीपीएम अमृतराज ने बताया कि उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं है, वे पता करके बताएंगे। कुल मिलाकर शिक्षकों की ऐसी करतूत से ही शिक्षा विभाग पूरी तरह से बदनाम होता चला जा रहा है। देखें इस घटना पर कोई कार्रवायी होती है या नहीं।
Tiny URL for this post: