पूर्णिया: PURNIA NEWS जर्जर तार एवं कम बिजली मिलने की स्थिति में नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर खरहिया पंचायत के एगछिया के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे विद्युत कार्यालय अमौर जहां संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर सहायक अभियंता से लगाई गुहार एवं प्रतिलिपि बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारी को दिया। दिए गये आवेदन में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने कहा कि खरहिया पंचायत अंतर्गत एगधिया गाँव के वार्ड नम्बर-08 में भूतपूर्व मुखिया शकील अख्तर साहब के नीज आवास के पास जो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। हमलोगों को उसी से वर्तमान में बिजली मिल रही है। उस ट्रांसफार्मर में तीन फ्यूज है, उस तीन फ्यूज में से हमलोगों को एक फ्यूज यानी दक्षिण जानिब दिया गया है। उसी फयूज से अभी हमलोगों को बिजली मिल रही है। उस फयूज़ में कम-से कम-100 से ज्यादे घर है। जिसके कारण लोड बहुत ज्यादा पर आता है। और- बार बार दिन में कई बार फ्यूज उड़ आती है। तार गलकर जमीन में गिर जाती हैं।हमेशा खतरा बना हुआ रहता है।
लो वोल्लेज की स्थिति में बहुत ही मुश्किल से लोगों का मोबाईल चार्ज हो पाता है। पंखा ए.सी. इत्यादि कूलड़ तो दूर की बात है। जो बिजली बिल कलेक्ट करने के लिए आते है उनको भी कई बार सूचना दी गई। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन ग्रामीणों द्वारा पैसे जमा करके मिस्त्री को बुलाकर ठीक करना पड़ता है और वे महीने मे 10 से 15 बार खराब हो ही जाती है। जिससे ग्रामीण इसको लेकर बहुत आक्रोश में है। ग्रामीणों ने सहायक अभियंता से मांग करते हुए कहा कि अतिशीघ्र जर्जर तार को बदला जाए एवं नया ट्रासफार्मर लगाकर फ्यूज को ठीक किया जाए। मांग करने वालों में इमरान, मास्टर इमरान, मो0 आज़म, मोहिब आलम, जमशेद आलम, अब्दुल हकिम, मेराज आलम, कैसर आलम, शमशाद आलम, सलाम एवं मुशफिक आलम सहित दर्जनों उपभोक्ता शामिल है।
Tiny URL for this post: