पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड में पहली बार किसी गांव के लोग शराब के खिलाफ मोर्चा खोला है तथा पीने एवं शराब बनानेवालों को जेल भिजवाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत मंगलवार को टीकापट्टी थाना क्षेत्र के पुरानी नंदगोला गांव के ग्रामीणों ने इस मंगल कार्य का शुभारंभ किया तथा गांव के बहियार स्थित लगभग आधा दर्जन झोपडियों में बन रहे शराब के ठेके को ध्वस्त कर दिया है। इसकेा लेकर गांव में एक कमिटी भी बनी है तथा एक टाॅल फ्री नंबर भी जारी किया है। अगर काई शराब पीकर हंगामा करते, शराब बनाते मिलता है, तो वह व्यक्ति तुरत टीम को खबर करेगी। टीम तुरत पुलिस को साथ लेकर उसे पुलिस को हवाले कर देगी। इस कार्य की हर जगह तारीफ की जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उनका छोटा-सा गांव है, जो मजदूरों का गांव है। परंतु इस गांव के बहियार में लगभग आधा दर्जन जगहों पर झोपडी में शराब बनाए जाते हैं, जिससे यहां का बच्चा-बच्चा इसकी चपेट में आने लगे थे।
इतना ही नहीं इसके कारण बच्चों की पढाई बाधित होती चली जा रही थी, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल होता चला जा रहा था। स्कूल जानेवाली लडकियों के साथ गलत हरकत होते देख, ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया तथा कुछ इसी से तंग आकर ग्रामीणों ने एक बैठक की तथा गांव से शराब की बिदाई को लेकर तत्काल बहियार स्थित शराब के ठेकों पर धावा बोला गया तथा वहां हजारो लीटर बने-बनाए तथा कच्चे षराब को नष्ट किया गया। सभी को चेतावनी दी गई कि अगर आज के बाद शराब बनेगा, तो उसकी जिम्मेदारी उसकी होगी। वे जेल जाने को तैयार रहेंगे। इससे गांव में शराब बनाने एवं पीनेवालों में हडकंप मचा हुआ है। कुल मिलाकर इस तरह के साकारात्मक कार्य को देखते हुए अन्य गांवों के ग्रामीणों में भी शराब के खिलाफ सुगबुगाहट होने लगी है।
Tiny URL for this post: