पूर्णिया: PURNIA NEWS सावन के पावन माह के तीसरे सोमवार को पूर्णिया शहर में एक अनूठी पहल देखने को मिली। विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ ने शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में कुल 11,000 अगरबत्तियों का वितरण किया। यह कार्यक्रम संगठन के सदस्य रंजीत कुमार के विचार से प्रारंभ हुआ, जिन्होंने इस प्रस्ताव को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष गोस्वामी के समक्ष रखा। अध्यक्ष ने इस विचार की सराहना करते हुए इसे पूरा करने का आश्वासन दिया। इस पहल के तहत, संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया शहर के 11 प्रमुख मंदिरों में प्रत्येक में 1,100 अगरबत्तियों का वितरण किया।
इन मंदिरों में लाइन बाजार शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर, ठाकुर बाड़ी मंदिर, बाड़ी हाट दुर्गा मंदिर, बाड़ी हाट शिव मंदिर, DAC ग्राउंड मंदिर, सहायक खजांची थाना परिसर का शिव मंदिर और खजांची काली मंदिर शामिल थे। कार्यक्रम में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें पूर्णिया जिला अध्यक्ष विजय साह, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, नगर अध्यक्ष अमर चौधरी, नगर उपाध्यक्ष सोनू कुमार और तन्नू कुमार प्रमुख थे। इस अनोखे कार्यक्रम के माध्यम से संगठन ने सावन माह की पवित्रता और भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की, साथ ही समाज में धार्मिक भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया।
Tiny URL for this post: