पूर्णिया: PURNIA NEWS जानकीनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अगस्त, 2024 को एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गुड्डू कुमार यादव नाम का यह अपराधी के हाट थाना के एक मामले में फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष जानकीनगर को गुप्त सूचना मिली थी कि गुड्डू कुमार यादव अपने घर में हथियार के साथ छिपा हुआ है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान गुड्डू कुमार यादव को उसके झालीघाट स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि गुड्डू कुमार यादव के खिलाफ के हाट थाने में 16 जुलाई, 2024 को दर्ज एक मामले में वह वांछित था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक टीम शामिल थी। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Tiny URL for this post: