• 2389 लोग कोरेन्टाईन अवधि पूर्ण कर कैम्प से गये बाहर
पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्णिया जिला आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में कोरेन्टाईन कैम्प चलाये जा रहे हैं। बुधवार को कोरेन्टाईन कैंप में रहने वाले आवासित व्यक्तियों की संख्या 35,792 रही। उन्होंने कहा पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 11 कोरेन्टाईन कैम्पों में 1303, श्रीनगर प्रखंड के 12 कोरेन्टाईन कैम्पों में में 1439, के0 नगर प्रखंड के 22 कोरेन्टाईन कैम्पों में 1179, कसबा के 26 कोरेन्टाईन कैम्पों में 2548, जलालगढ़ के 26 कोरेन्टाईन कैम्पों में 2387, अमौर प्रखंड के 51 कोरेन्टाईन कैम्पों में 4451, बैसा प्रखंड के 54 कोरेन्टाईन कैम्पों में 2946, डगरूआ प्रखंड के 23 कोरेन्टाईन कैम्पों में 3367, बायसी प्रखंड के 25 कोरेन्टाईन कैम्पों में 3046, धमदाहा प्रखंड के 40 कोरेन्टाईन कैम्पों में 3641, रूपौली प्रखंड के 50 कोरेन्टाईन कैम्पों में 2913, भवानीपुर प्रखंड के 42 कोरेन्टाईन कैम्पों में 2387, बी0 कोठी प्रखंड के 30 कोरेन्टाईन कैम्पों में 2211 एवं बनमनखी प्रखंड के 52 कोरेन्टाईन कैम्पों में में 4483 व्यक्ति है। इस प्रकार जिले के सभी प्रखंडों के 14 कोरेन्टाईन कैम्पों में रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 38,841 है। वहीँ पूर्णिया के 14 प्रखंडों में कोरेन्टाईन अवधि पूर्ण कर कैम्प से बाहर गये लोगों की संख्या 2389 है। जिनमें पूर्णिया पूर्व के 175, श्रीनगर के 182, के0 नगर के 34, कसबा के 55, जलालगढ़ के 92, अमौर के 269, बैसा 144, डगरूआ के 105, धमदाहा के 480, रूपौली के 307 एवं बी0कोठी के 70 व्यक्ति है तथा नये लोगों की पंजीकृत संख्या- 4413 रही। पूर्णिया पूर्व में 197, श्रीनगर के 138, के0 नगर के 205, कसबा के 306, जलालगढ़ के 241, अमौर के 410, बैसा के 283, डगरूआ के 433, धमदाहा के 254, रूपौली के 453, भवानीपुर के 357, बी0कोठी के 222 एवं बनमनखी के 495 लोग पंजीकृत किये गये।