पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंह: PURNIA NEWS धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चंपावती पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार दोपहर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर कांवर लेकर देवघर जा रही एक महिला की सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी। मृतक शांति देवी(30) है, जो सहरसा जिला अंतर्गत पतरघट थाना क्षेत्र के भस्ती विंदटोली गांव निवासी चिको महतो की पत्नी हैं। बताया जाता है चंपावती पेट्रोल पंप के समीप फारबिसगंज कुर्सेला स्टेट हाईवे 77 पर दिन के करीब 3 बजे सरसी की तरफ से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन द्वारा सड़क किनारे खड़ी महिला एवं उसके 8 वर्षीय बेटी आंचल कुमारी को जबरदस्त ठोकर मारी गई। इस ठोकर में महिला वाहन के नीचे आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु पूर्णिया भेजा गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
इस घटना में उसकी बच्ची सड़क किनारे खेत में फैका चले जाने के कारण घायल हो गई, जिनका इलाज चंपावती स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में किया जा रहा है। महिला के साथ जा रहे उसके संबंधी चंपावती पंचायत स्थित सिहुली गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि सभी व्यक्ति प्राइवेट वाहन रिजर्व कर बाबाधाम जल चढ़ाने जा रहे थे तभी चंपावती पेट्रोलपंप के सामीप यह घटना घटित हुई। मामले में सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र ने बताया कि घटना के उपरांत स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल महिला को सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया है, जहां उसकी मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। इधर पुलिस ठोकर मारकर भागी अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।