PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : रुपौली प्रखंड के श्रीमाता स्थित बिजली सब स्टेशन में पिछले माह जले हुए केवल को बदलने का काम शुरू हो गया है इसमें लगभग तीन दिनों का समय लग सकता है । यह बता दें कि जुलाई माह में यहां का केवल जल गया था , जिससे विद्युत आपूर्ति तत्काल बाधित हो गई थी । जिसे विभागीय जेई आदित्य कुमार के प्रयास से तत्काल इसकी मरम्मत करवा कर, किसी प्रकार लाइन चालू करवा दिया गया था । अब जले हुए केवल के बदले नया केवल सब स्टेशन में पहुंच गया है तथा बिजली की गति से केवल बदलने का कार्य शुरू हो गया है ।अंदाज़ है कि यह अगले तीन दिनों में काम पूरा हो जाएगा । इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां धूसर टीकापट्टी का फीडर कोईली सिमड़ा पश्चिम के फीडर की मशीन शुरुआती काल से ही जला हुआ है । उसके लिए नई मशीन की जरूरत है, जो विभाग अभी तक उपलब्ध नहीं कर पाया है । इसे कोईली कोहली सिमड़ा पश्चिम फीडर को धूसर टीकापट्टी पंचायत के फीडर की मशीन से जोड़ दिया गया है । एक ही फीडर की मशीन से बिजली आपूर्ति होने से प्राय बिजली बाधित हो जा रही है । जबकि यहां जब बिजली सर्विस स्टेशन का निर्माण हुआ था, तब सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग फीडर तथा मशीन लगे हुए थे । इसके उद्घाटन के साथ ही कुछ दिनों बाद कोईली सिमड़ा पश्चिम का फीडर की मशीन जल गई थी । अब पिछले 7 वर्षों से लगातार धूसर टीकापट्टी फीडर की मशीन से ही इन सारी जगहों पर बिजली आपूर्ति की जा रही है । अब समस्या यह आ रही है कि कहीं भी एक जगह फाल्ट लगने पर लगभग चार पंचायत की बिजली बाधित हो जाती है । लोगों ने बिजली मंत्री से मांग की है कि वह श्रीमाता सब स्टेशन में जले हुए फीडर की मशीन को तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि निर्वाध गति से यहां बिजली मिलती रहे ।
PURNIA NEWS: नहीं रहे फूटबाॅल के आम खिलाड़ी, अब आदिवासी खिलाड़ी ही बचा रहे हैं इज्जत
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS कभी मोहनबगान के खिलाड़ियों को अपने ऐतिहासिक मैदान पर खेलानेवाली तथा फूटबाॅल के खिलाड़ियों...