पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS जब भी त्योहार आता है, श्रद्धालु अपनी-अपनी श्रद्धा एवं भक्ति से त्योहार को मनाते हैं। इसी के तहत लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के युवकों ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन पेड लगाकर मनाने का निर्णय लिया तथा उन्होंने गांव के ही महंथबाबा स्थान में कई प्रकार के पेड-पौधे लगाकर भगवान का जन्मोत्सव मनाया। मौके पर भगवा श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए गांव के युवक पंकज कुमार, कुंदन कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, कैलाश ठाकुर, जगदीश कुमार मंडल, वीरवल कुमार, बालवीर कुमार आदि ने मनाया कि पूजा-पाठ के लिए आज बहुत से ऐसे पेड-पौधे हैं, जो खत्म हो गए हैं। इसके अभाव में तीज-त्योहार में श्रद्धालुओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है।
खासकर सावन माह में बेलपत्र का काफी अभाव हो जाता है। अब कहीं भी बेल के पेड नहीं दिखाई पडते हैं। कुछ इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने बेल, नीम, केला, आम, पीपल आदि के पौधे लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने गांव के महंथबाबा स्थान में इन पौधों को लगाया, ताकि यहां जो भी श्रद्धालु आएं, उन्हें किसी भी चीज की कठिनाई नहीं हो। गांव की महिलाओं, बच्चियों को सावन मास में बेलपत्र के लिए भटकना नहीं पडे, नीम, केला, पीपल आदि के लिए कहीं भटकना नहीं पडे। कुछ इसी को लेकर उन्होंने इसबार अपनी तरह से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया है।
Tiny URL for this post: