PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत के पासवान टोला वार्ड संख्या नौ में बुधवार की रात्रि एक युवक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर लिया है । मृतक युवक पासवान टोला निवासी जवाहर पासवान का पुत्र नितेश कुमार पासवान था ।बताया जाता है कि मृतक युवक नितेश कुमार अपनी पत्नी और बच्चो के साथ अपने साले की शादी में ससुराल गया हुआ था । शादी के दौरान रस्मों के बीच लावा भुजाई में नितेश ने मोटरसाइकिल की मांग किया था । उसके ससुरालवाले लावा भुजाई में मोटर सायकिल नहीं देने की बात कहने लगे । मोटर सायकिल नहीं मिलने से नाराज नितेश कुमार अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल में ही छोड़कर वापस भवानीपुर अपने घर आ गया । घर लौटने के बाद गुस्से और तनाव में आकर नितेश ने बुधवार की देर रात्रि अपने मकान में छत के पंखे से दुपट्टे की मदद से फांसी लगा कर खुदकुशी कर लिया । मृतक के बुजुर्ग पिता जवाहर पासवान घर में अपने बेटे को फांसी के फंदे से लटकता देखा और चिल्लाने लगे । उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग उसके घर पहुंचे ।
लोगों के द्वारा जबतक कुछ किया जाता तबतक नितेश की मौत हो चुकी थी । स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना भवानीपुर थाना को दी गई । सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना में तैनात अवर निरीक्षक विकास कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए । पुलिस अधिकारी ने मृतक युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियाँ भेज दिया । वहीं भवानीपुर पुलिस ने मामले की जांच के लिए जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया था । जाँच के दौरान एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित करने का काम किया । एफएसएल टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी । घटना की खबर मिलने के बाद नितेश की पत्नी अपने दोनों बेटों के साथ ससुराल पहुंची । पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बुजुर्ग पिता भी गहरे सदमे में हैं। पूरे परिवार में मातम का माहौल है ।