पूर्णिया: PURNIA NEWS बनभाग स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक सहित कई वक्ताओं ने युवाओं के जीवन में विवेकानंद के योगदान पर प्रकाश डाला।
प्रो. के.के. सिंह, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, राकेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार और सदर विधायक विजय खेमका ने भी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं ने भाग लिया, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह ने किया, जिसमें अरुण रॉय पुलक, तारा साह, अर्चना साह समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।