पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia News सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी । मृतक युवक भवानीपुर नगर पंचायत के माधवनगर निवासी दिनेश यादव का पुत्र सिंटू कुमार (28 वर्ष) था। मृतक युवक भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छप्पन मोड़ के नजदीक निजी गोदाम पर मजदूरी करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि सिंटू कुमार अन्य दिनों की भांति शुक्रवार की देर संध्या को गोदाम से मजदूरी कर अपनी साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था। घर लौटने के दौरान दुर्गापुर चौक के नजदीक एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उसकी सायकिल में धक्का मार दिया। धक्का मारकर बाइक सवार युवक मौके से भागने लगा, जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पकड़ कर भवानीपुर थाना के हवाले कर दिया।
![Purnia News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत Purnia News](http://angindianews.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-07-at-8.01.23-PM-300x273.jpeg)
बाइक के ठोकर से सिंटू कुमार सड़क पर बेहोश होकर गिर गया। जिसे स्थानीय लोगो के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर पहुंचाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रथमिक उपचार बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया। पूर्णियाँ में भी उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे वहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान सिंटू कुमार की मौत शनिवार को हो गयी। घटना की जानकारी पाकर रुपौली की पूर्व विधायक सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती, नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद शांति देवी, युवा रजाद प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे थे। घटना के बाद से मृतक के घर सहित समूचे माधवनगर में कोहराम मचा हुआ है।