पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के डोभा मिलिक पंचायत के डोभा पंचायत भवन में अंचल शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, लगान अपडेशन एवं आधार सीडिंग में त्वरित निश्पादन हेतु शिविर लगाया गया। इसका नेतृत्व जिला निलाल-पत्र पदाधिकारी अभिषेक रंजन कर रहे थे, जबकि सीओ शिवानी सुरभि सहित अनेक राजस्व कर्मचारी मौजूद थे। यद्यपि यहां नेटवर्क नहीं रहने से कोई कार्य नहीं हो पाया। लोगों ने अपने-अपने आवेदन शिविर में जमा किये। सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि नेटवर्क के कारण शिविर में ऑन स्पोट काम नहीं हो पाया। सभी लाभुकों से आवेदन ले लिये गए हैं, कार्यालय जाकर सभी के कार्य कर दिये जाएंगे।
PURNIA NEWS: पूर्णिया में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ओमनी कार से 66.540 लीटर विदेशी शराब...