पूर्णिया : भवानीपुर प्रखंड के जदयू कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर जन्मदिन समारोह का अयोजन किया तथा केक काटकर उनके दीर्घायु होने की भगवान से प्रार्थना की तथा शुभकामनाएं दी । इस समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने की, जबकि मंच संचालन जिला जदयू सचिव रूपेश कुमार मंडल ने की ।
अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने सामुहिक रूप से केक काटते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीर्घायु हों, वे इसके लिए मंगल कामना करते हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार प्रदेश में सुशासन का राज कायम किया, यह पूरे देश में एक नजीर बन गई है ।
वे जबसे मुख्यमंत्री इस प्रदेश का बने, विकास की ऐसी झडी लगा दी कि उन्हें विकास पुरुष ही नहीं, बल्कि जननायक की भी उपाधि आमलोगों ने दी । उन्होंने किसी भी जाति या धर्म के साथ भेदभाव नहीं किया तथा सभी को समान अवसर देने का प्रयत्न किया है ।
इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्श राजकिशोर मेहता, जदयू नेता अजीत कुमार, मिथुन कुमार, लक्श्मण मंडल, नंदलाल मंडल, धनंजय मंडल, संदीप साह, शंभू महतो सहित दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने भी उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी ।