पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : सांसद पप्पू यादव की जीत, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति की जीत है । हमेशा से ही मजलूम, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ों के हक के लिए हमेशा खड़े रहे तथा आवाज बने हुए हैं । उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती ने सांसद पप्पू यादव की जीत पर बधाई देते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि सांसद पप्पू यादव की जीत, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति की जीत है, वे हमेशा से ही मजलूम, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की आवाज बने हुए हैं । कुछ इसी कारण उनकी लोकप्रियता जग-जाहिर है ।
वे सिर्फ पूर्णिया ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों की आवाज हैं । जहां भी कोई पीड़ित दिखाई पड़ते हैं, उनकी आवाज बनकर उनकी सहायता के लिए पहुंच जाते हैं । आज उसी का परिणाम है कि यहां की जनता ने उन्हें अपने पुत्र की तरह एकबार फिर से यहां का सांसद बनाया है । उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को जितनी बधाई दी जाए कम ही होगा ।