पूर्णिया/अरुण कु० सिंह : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 5 जून 2024 को अपराह्न 4:35 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णियासह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
प्रधान न्यायाधीश दिनेश शर्मा की उपस्थिति में प्रभारी जिला जज सह द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन सहाय की अध्यक्षता में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह प्रथम अवर न्याधिस राधा कुमारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद, जितेश कुमार, आकांक्षा कश्यप, गौरव सिंह, सतीश कुमार झा, अभिषेक रंजन, निशांत कुमार प्रियदर्शी, सितेश कुमार, दीपांजन मिश्रा, बजरंग कुमार चौधरी, स्वाति कुमारी सिंह, विक्रम कुमार, धर्मेंद्र सिंह, रंजन कुमार रैना, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी श्यामल कुमार, द्वितीय अवर न्यायाधीश पल्लवी आनंद एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी तथा अन्य न्यायलय कर्मी ने शिरकत कर पौधारोपण किया। गौर तलब है कि यह कार्यक्रम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया।
Tiny URL for this post: