पूर्णिया : कल यानि गुरुवार दिनांक 25-04-2024 को द्वितीय चरण लोकसभा चुनाव 2024 के आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि व्यवस्था के संधारण के क्रम में सहायक खजांची के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा रजनी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा जीप (थार) में बैठे चार व्यक्तियों के पास से तीन डमी ईवीएम बरामद किया गया l
जिसमे से तीन व्यक्ति बाहरी जिला गोपालगंज से चुनाव प्रचार–प्रसार के लिए आए हुये थे, जिनका नाम 1. शमशुल हक अजाद पिता शोएब रहमान सा० सरैया थाना गोपालगंज 2. विजय प्रताप सिंह पिता स्व० नंदकिशोर सिंह सा० रूपनछाप थाना बरौली 3. रूकसार अहमद पिता मो० हफीज सा० बगहा थाना धावे तीनों जिला गोपालगंज 4. अरविन्द साह पिता रामदेव साह सा० शिवपुरी भट्टा बाजार थाना सहायक खजांची जिला पुर्णिया के विरूद्ध चुनाव आचार संहिता में दिए गए निर्देशो का पूर्ण रूप से उल्लंघन करने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है l और इस मामले की जांच चल रही है l