पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र से 24 मई को 6 लाख रुपये की चोरी की घटना में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र से चोरी के 4 लाख रुपये बरामद किए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
विवरण के अनुसार, 24 मई को वादी राजेश जयसवाल ने अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में 6 लाख रुपये रखकर घर के पास खड़ी की थी। कुछ देर बाद वापस आने पर पैसे गायब मिले। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर कटिहार जिले के कोढ़ा थाना पुलिस के सहयोग से 25 मई की रात कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज निवासी रोहन कुमार के घर से चोरी के 4 लाख रुपये बरामद किए। बरामद रकम 500 रुपये के 800 नोटों में थी।