पूर्णिया : दिनांक 15.अप्रैल को मुफस्सिल में बयान के आधार पर एक व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुआ। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में कांड दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रारम्भ किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके सदस्य मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, मरंगा थानाध्यक्ष पंकज आनंद, तकनीकी शाखा के कर्मी सिपाही रोहित कुमार, इंद्रजीत कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, सचिन कुमार, नीतीश कुमार, सत्यनारायण राम, चालक सिपाही पप्पू कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त चार अपराध कर्मी को को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार किया गया है, जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि यह एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला है। उसके प्रेम में कोई अड़चन पैदा ना हो इसके लिए उन्होंने मृतक को रास्ते से हटाने के लिए अपने कई मित्रों के साथ योजना बनाकर पार्टी देने के बहाने उसको दिनांक-14.04.23 को करीब 9:00 बजे रात्रि बेलोरी के पास पनोरमा ई होम्स के सामने घिरे चहारदीवारी खाली प्लॉट में बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से बांस डंडे से मार कर एवं गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया गया। लाश को ठिकाना लगाने के लिए उन्होंने मृतक के ही मोटरसाइकिल पर लाद कर सौरा नदी के किनारे लाश को फेंक कर वहां से भाग गए। तत्पश्चात उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांस का फट्ठा लाठी/डंडा इत्यादि को बरामद कर लिया गया है। वही विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।