पूर्णिया : पूर्णिया में जिलापदाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और लंबित कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान सामने आया कि जिले में अभी भी 330 किसानों के सेल्फ रजिस्ट्रेशन सत्यापन के लिए लंबित हैं। जिलापदाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इन आवेदनों का निपटारा करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, लगभग 150 किसानों का ई-केवायसी भी अभी बाकी है। जिलापदाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि वे शेष ई-केवायसी को कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार की मदद से शीघ्र पूरा करें।
बैठक में एनपीसीआई-आधार सीडिंग की समस्या भी उठाई गई। करीब 4800 से अधिक किसान खातों में आधार सीडिंग नहीं हुई है, जिसके कारण योजना के तहत उन्हें लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक और कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करने को कहा।
आधार में त्रुटियों के कारण भी 1803 किसान योजना से वंचित हैं। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को जल्द से जल्द आधार सुधार कराने के निर्देश दिए। साथ ही, 45,512 किसानों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया भी लंबित है, जिसे निर्धारित समय में पूरा करने को कहा गया।
अंत में, जिलाधिकारी ने योजना से जुड़ी अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाया और अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित लाभ मिले, इससे ही योजना की सफलता निर्भर करेगी।