पूर्णिया : कल गुरुवार दिनांक 25-04-2024 को समय करीब 03:15 बजे उड़नदस्ता टीम अंचलाधिकारी रूपौली, पुलिस पदाधिकारी रूपौली थाना एवं पुलिस बल के साथ रूपौली चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान भवानीपुर की ओर से आ रही उजले रंग की स्कॉरपियों वाहन संख्या JH01AJ6100 को रोककर कार चेकिंग की गयी l
चेकिंग के दौरान उस वाहन में रखे पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार श्रीमती बीमा भारती की लालटेन छाप की बैलेट पेपर का नमूना 126 प्रति, लालटेन छाप का केलेण्डर 29 प्रति, विजिटिंग कार्ड की 780 प्रति एवं तीन चाभी का रिंग जिस पर एक साइड लालटेन छाप एवं दूसरा साइड तेजस्वी यादव का फोटो लगा हुआ।
उपरोक्त सभी सामानों को जप्त कर लिया गया एवं चालक साजन कुमार पिता खुशीलाल महतो सा० गोड़ियर थाना टीकापट्टी को गिरफ्तार किया गया।