पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : रूपौली थाना पुलिस ने बुधवार को बीती देर रात थाना चैक पर दो अलग-अलग समय पर वाहन चेकिंग के दौरान राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के दो पीए को वाहन से ले जा रहे दस लाख रूपये सहित दो वाहनों को जप्त किया है । पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना इनकमटेक्स विभाग को खबर की । आयकर अधिकारी वपेश कुमार झा के नेतृत्व में पहूंची टीम द्वारा पकड़े गए दोनों पीए से रूपये की जानकारी ली जा रही है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मो अमजद अली ने बताया कि वे एएसआई नागेंद्र पासवान सहित पुलिस बल के साथ थाना चैक पर वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी भवानीपुर की ओर से आ रही एक स्काॅर्पियो बीआर 11 एच 9974 की जांच की गई । उस वाहन में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे, पूछने पर बताया कि वे राजद प्रत्याशी बीमा भारती के दोनों पीए हैं ।
जब गाडी की तलाशी ली गई, तब लाल रंग के चार पिठू बैग में ढाई-ढाई लाख रूपये के पांच-पांच सौ के नोट मिले । तत्काल उस राशि सहित वाहन को जप्त करते हुए, दोनों पीए महावीर मंडल जिनका घर अकबरपुर थाना के रामदिरी भिटठा है तथा दूसरे सूर्यप्रकाश जायसवाल उर्फ अरविंद जायसवाल का घर टीकापटी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव है, को हिरासत में ले लिया गया । इसकी सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों सहित आयकर विभाग को दे दिया गया ।
फिर से जांच के दौरान एक और स्काॅर्पियो जांच स्थल पर पहूंची, उसकी तलाशी लेने पर उस वाहन में से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के प्रचार सामग्री बरामद हुआ । इसमें पर्चा, बैच सहित अन्य प्रचार सामग्री थे । उस वाहन को भी जप्त कर लिया गया है । साथ ही दोनों वाहनों के चालकों को भी हिरासत में लिया गया है ।
इधर आयकर विभाग की जांच में बीमा भारती के पीए ने बताया कि वेलोग मक्का बेचकर पैसे लेकर अपने घर के लिए भवानीपुर से लौट रहे थे, तभी पुलिस ने उनकी गाडी को संदेह के आधार पर पकड लिया है । वेलोग बीमा भारती के पीए जरूर हैं, परंतु इस पैसे का चुनाव से कोई मतलब नहीं है । इधर इस संबंध में आयकर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे । यद्यपि अभी आयकर विभाग की टीम जांच में जूटी हुई थी ।
रूपये वाले वाहन में राजद प्रत्याशी के प्रचार का सर्टिफिकेट लगा है, जिसकी अवधि 24 अप्रील 2024 तक मान्य था-
जिस स्काॅर्पियो बीआर 11 एच 9974 से दस लाख रूपये के साथ राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पीए की गिरफतारी हुई है, वह वाहन राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के नाम से ही प्रचार के लिए आवंटित थी । उसकी अवधि 24 अप्रील 2024 को शाम के पांच बजे तक थी । इसके लिए आवेदक के रूप में पूर्णिया नवरतन हाता के राजेष कुमार मंडल के नाम से अनुमति दर्ज था ।
जांच के क्रम में दोनों वाहन बारी-बारी से पकड़े गए हैं । आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है । दस लाख के साथ पकड़े गए, दोनों व्यक्ति अपना परिचय राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के पीए के रूप में दिया है । रूपये पकड़े गए वाहन में किसी भी पार्टी का बैनर-पोस्टर नहीं मिला है ।
मो अमजद अली, थानाध्यक्ष, रूपौली थाना