पूर्णिया/किशन भारद्वाज : पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के छात्र राजद के प्रधान महासचिव चाहत यादव ने विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो० मरगूब आलम सर से मुलाकात कर स्नातक पार्ट 1 स्पेशल परीक्षा में 25 से 30 परीक्षार्थी स्पेशल परीक्षा से वंचित रह गया।
चाहत यादव ने बताया कि स्नातक पार्ट 2 के प्रैक्टिकल परीक्षा तथा पार्ट 1 स्पेशल परीक्षा एक ही तिथि होने के कारण अधिकांश परीक्षार्थियों का स्पेशल पार्ट वन का परीक्षा छूट गया पुनः फिर से परीक्षा आयोजित की जाए मांग को लेकर छात्र कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
श्री यादव के आग्रह को छात्र कल्याण पदाधिकारी ने तुरंत स्वीकार कर अग्रतर करवाई के लिए अग्रसारित कर दिया। इस मौके पर उपस्थित थे अमित कुमार, सुमित कुमार, बिट्टू कुमार मुस्कान परवीन, मोहम्मद जावेद, अली मोहम्मद, रिहान, दीपक कुमार इत्यादि छात्र जी छात्राएं उपस्थित थे।।