पूर्णिया/अरुण कु० सिंह : 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। इसी कड़ी में व्यवहार न्यायालय पूर्णियाँ के साथ-साथ तीनों अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय धमदाहा, बनमंखी एवं बायसी में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।
इस हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णियां पुरुषोत्तम मिश्र के निर्देशानुसार 01 जून 2024 को अपराह्न 01:35 बजे प्रथम अपर मुख्य न्यायिक डंदाधिकारी सह प्रथम अवर न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णियाँ राधा कुमारी की अध्यक्षता में विधिक सेवा सदन पूर्णियाँ में कई विभागओ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
जिसमें पंचायती राज विभाग पूर्णियाँ से प्रवीण कुमार भारती, श्रम विभाग से श्रम अधीक्षक जगरनाथ पासवान, माप-तौल विभाग से निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, बिजली विभाग से अधीक्षण अभियंता बालबीर प्रसाद बागिस एवं धीरज कुमार सिन्हा तथा भारत संचार निगम लिमिटेड पूर्णियाँ के अनुमंडल पदाधिकारी रितेश कुमार शामिल हुए।
सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने स्तर से मामलों को चिन्हित करने, नोटिस तैयार कराने, प्री लोक अदालत बैठक करने एवं प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देश दिया गया। बिजली विभाग के मामलों में जिन वादों में कंपाउंडिंग राशि उपभोक्ता द्वारा दिया जा चुका है, उसकी सूची अलग से तैयार कराने का निर्देश दिया गया।
साथ ही जिन वादों में सिर्फ कम्पॉन्डिंग राशि बकाया रह गया है, उसकी सूची भी अलग से तैयार कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन पर भी विचार-विमर्श किया गया। आपको बता दे की वर्ष के दूसरे लोक अदालत की आयोजन तिथि को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 11 मई से बढ़ाकर 13 जुलाई निर्धारित की गई है।