पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : रुपौली के अकबरपुर थाना अंतर्गत अकबरपुर में बीती रात अपराधियो ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग दो बजे लगभग साठ वर्षीय भूमि राम अपने घर मे सोये हुए थे उसी क्रम में अपराधियों ने उसके सर में गोली मार दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। वहीं जब घरवाले गोली की आवाज सुनकर जगे तो देखा कि भूमि राम खून से लथपथ था और उसकी मौत हो गयी थी।
वहीं मृतक के परिजन का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी भी नही थी। इस मामले में अकबरपुर के प्रभारी थाना प्रभारी राम प्रकाश चौरसिया ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ की गयी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।