पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : छठे चरण में नियुक्त प्रशिक्शित नियोजित शिक्षकों के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रेड पे के साथ वेतन निर्धारण नहीं होने से शिक्षकों को प्रतिमाह तेरह हजार रूपये कम वेतन मिल रहे हैं, जिससे शिक्षक काफी परेशान हैं ।
इस आशय को लेकर टेट शिक्षक संघ, संघ के अध्यक्ष नीतेश कुमार के नेतृत्व में बीईओ को एक लिखित आवेदन दिया है । उन्होंने आवेदन के माध्यम से आवाज उठाते हुए लिखा है कि छठे चरण में नियुक्त प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रेड पे के साथ वेतन निर्धारण नहीं होने से शिक्षकों को प्रतिमाह तेरह हजार रूपये कम वेतन मिल रहे हैं, जिससे शिक्षक काफी परेशान हैं ।
उन्होंने कहा कि विभाग के पत्रांक 1900 दिनांक 4.10.2019 एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पत्रांक 770 दिनांक 16.3.2024 में छठे चरण में नियुक्त प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रेड पे के साथ वेतन निर्धारण का सपष्ट आदेश है, परंतु पत्र निर्गत होने के दो माह बीत जाने के बाद भी इस पत्र को शिथिल रखा गया है ।
इससे प्रखंड के लगभग 250 शिक्षक 13 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन कम लेने को विवश हैं तथा परेशानी झेल रहे हैं । उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि इस आदेश को तुरंत लागु करें, ताकि शिक्षकों का भला हो सके ।