पूर्णिया : दिनांक 24-04-2024 को के०हाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की अपाची मोटरसाईकिल लेकर लाईन बाजार से बस स्टैण्ड की ओर जा रहा है। के०हाट थानाध्यक्ष के निर्देश पर गस्ती पदाधिकारी ने सशस्त्र बल के सहयोग से तुरंत आस्था मंदिर के पास पहुँचकर तत्तपरता के साथ वाहन चेकिंग करने लगे।
वाहन चेकिंग के क्रम में फोर्ड कम्पनी चौक के तरफ से एक ब्लू रंग के अपाची मोटरसाईकिल आते दिखाई दिया, जिसे रूकने का ईशारा किया तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस बल को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से मोटरसाईकिल का कागजात माँगा गया तो उनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि अपाची मोटरसाईकिल चोरी की है तथा मेरे अलावा दो अन्य व्यक्ति हैं जो चोरी के कांड में शामिल है।
हम तीनों के द्वारा गाड़ी चोरी कर नम्बर प्लेट एवं पार्ट-पुर्जा बदल कर गाड़ी का नकली कागजात बनाकर ग्राहको को बेच देते है तथा मिली रकम को आपस में बाट लेते है। पकड़ाये व्यक्ति के स्वीकारोक्ति ब्यान के निशानदेह पर अन्य दो व्यक्तियों को उनके घर से चोरी के मोटरसाईकिल से मिली रकम के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों अपराधियों को चोरी के मोटरसाईकिल का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।