पूर्णिया/शम्भू कुमार राय : बायसी प्रखंड अंतर्गत श्रीपुर पंचायत अन्तर्गत शनिवार को भसिया गांव में संकीर्तन को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा।
दर्जनों कुमारी कन्याओं और महिलाओं द्वारा कलश लेकर पैदल यात्रा कर महानंदा नदी से जल भरकर गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल पहुंचे। यज्ञ कमिटी ने बताया यहां सुबह कलश यात्रा और दस बजे तीन दिवसीय यज्ञ आरंभ होगा।