PURNIA: विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की विहिप उत्तर बिहार प्रांत कार्यसमिति बैठक छपड़ा में 10,11 एवं 12अगस्त को आयोजित किया गया। इस बैठक में विहिप केन्द्रीय मंत्री सह उत्तर बिहार प्रांत पालक अधिकारी श्री अम्बरीष जी, केन्द्रीय मंत्री देव जी भाई, पटना क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनन्द कुमार, क्षेत्र मंत्री श्री विरेन्द्र विमल, क्षेत्र धर्मप्रसार प्रमुख श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी, प्रांत अध्यक्ष श्री संजीव सिंह जी, प्रांत संगठन मंत्री श्री नागेन्द्र कुमार समर्थ जी, प्रांत मंत्री श्री राणा रणबीर जी, उपाध्यक्ष श्री राजकिशोर जी, उपाध्यक्ष श्री शशिनाथ जी, प्रांत संयोजक श्री प्रकाश पांडेय जी सहित कई अन्य क्षेत्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन एवं संबोधन प्राप्त हुआ। इस बैठक में उत्तर बिहार प्रांत के सभी जिलों के कार्यकर्ता पहुंचे थे। पूर्णिया जिला से विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में जिला सहमंत्री श्री विनीत भदोरिया, जिला कोषाध्यक्ष श्री रंजन कुणाल, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री अमित कुमार साह, जिला संपर्क प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, जिला उपाध्यक्ष श्री निलाभ रंजन झा, जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह ने छपड़ा बैठक में भाग लिया। इस बैठक में पिछले छः माह के कार्यों की समीक्षा एवं आगामी छः माह के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बैठक को अपने ओजस्वी वाणी से संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री सह पालक अधिकारी श्री अम्बरीष जी ने कहा कि आगामी कृष्ण जन्माष्टमी को अपने विश्व हिन्दू परिषद् स्थापना के साठ वर्ष पुरे हो जाएंगे। 1964 में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही विहिप की स्थापना हुई थी। अपने संबोधन में उन्होंने विहिप के स्थापना एवं उद्देश्यों पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष को हमलोग षष्ठी पूर्ति वर्ष के रूप में मना रहे हैं। इस वर्ष विहिप स्थापना दिवस को जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में भव्य एवं विशाल रूप से मनाएंगे। स्थापना दिवस समारोह में समाज के सभी वर्गों के लोगों को शामिल करना है। यह समारोह अपने आप में अभूतपूर्व होना चाहिए। जहां जहां विहिप बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की समिति नहीं है वहां वहां अविलंब समिति का गठन होना चाहिए। सभी इकाई में साप्ताहिक सत्संग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। बलोपासना केन्द्र एवं सेवा केन्द्र नियमित रूप से संचालित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमलोग सौभाग्यशाली है की विहिप के माध्यम से हिन्दू समाज के हित के कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। विहिप जिला सहमंत्री श्री विनीत भदोरिया ने कहा कि पूर्णिया जिला का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भव्य और विशाल रूप से मनाया जाएगा जिसमें विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनन्द कुमार एवं प्रांत संयोजक श्री प्रकाश पांडेय जी का उद्बोधन होगा। साथ ही यह भी कहा की शेष बचे सभी प्रखंडों में विहिप बजरंगदल का समिति जल्द ही जिला के अधिकारियों के नेतृत्व में गठित कर ली जाएगी। आगामी छः माह के सभी कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह एवं संगठन विस्तार तथा प्रांत कार्यसमिति बैठक में मिले दिशा निर्देश के बारे में प्रखंड एवं पंचायत समिति को जानकारी देने के लिए विहिप जिला बैठक 18 अगस्त को विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के आवास पर आयोजित किया जाएगा। प्रांत कार्यसमिति बैठक छपड़ा से लौटे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रांत कार्यसमिति बैठक में भाग लेने वालों में जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, सहमंत्री श्री विनीत भदोरिया, जिला उपाध्यक्ष श्री निलाभ रंजन झा, उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री अमित कुमार साह, जिला संपर्क प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, जिला कोषाध्यक्ष श्री रंजन कुणाल, बजरंगदल जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल जिला धर्म प्रसार प्रमुख श्री जितेन्द्र सिंह प्रमुख हैं।
Tiny URL for this post: