पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA प्रशासन की अनदेखी एवं काफी गुहार पर भी जब प्रशासन मदद को नहीं पहुंचा, तब ग्रामीणों ने बुधवार को स्वयं पुलिया की मरम्मती करने में लग गए तथा मरम्मत कर डाली। यह मामला बाढ प्रभावित कोयली सिमडा पूरब का है, जहां का मुख्यालय सहित सभी जगहों से सडक पर पुलिया के ध्वस्त हो जाने से संपर्क भंग हो गया था । इस दौरान कई लोग मौत के मुंह में जाने से भी बचे थे । इसी की खबर पर मुखिया पवित्रि देवी, सरपंच उशा देवी, पूर्व मुखिया विवेकानंद सिंह, सामाजिक कार्यकत्र्ता कुंदन कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण उस पुलिया की मरम्मती में लग गए तथा मरम्मत कर डाली । मौके पर मुखिया पवित्री देवी एवं सरपंच उशा देवी ने बताया कि उन्हें सूचन मिली कि सिमडा से कुरसेला जानेवाली सडक पर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है तथा उसमें कई लोग अबतक जान गंवाते-गंवाते बचे हैं । इसमें तो एक बाइक सवार बाइक सहित पुलिया के ह्यूम पाइप में घुस गया था ।
संयोग से उस समय कई व्यक्ति उस ओर से गुजर रहे थे । जैसे ही युवक क्षतिग्रस्त पुलिया में बाइक सहित घुसा, लोगों ने तत्काल उसे किसी प्रकार निकाला । जबकि इस दौरान कई लोगों के पैर भी कट-फट गए । ह्यूमपाइप बीच सडक पर ही पूरी तरह से टूट चूकी है । इसी की मरम्मती के लिए उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से काम पूरा किया है । इसमें गई ट्रेलर ईंट के टूकडे, राबिस, बोरे में भरकर बालू गिराया गया, तब जाकर यह चलने लायक हुआ है । यह सडक कटिहार जिला को सीधा जोडती है तथा यही एक सडक है, जिससे पंचायत के लोग कटिहार जिला में ही नहीं, बल्कि इसी होकर लोग रूपौली भी जाते हैं । उन्होंने प्रशासन से इस सडक की मरम्मती की मांग की है, अन्यथा गांव के लोगों का निकलना बंद हो जाएगा । इस नेक कार्य के लिए पंचायत के लोगों ने मुखिया, सरपंच आदि को बधाई दी है ।
Tiny URL for this post: