पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : प्रखंड में पिछले कई दिनों से लगातार भीशण गर्मी एवं बह रही पछुआ हवा से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । स्थिति यह है कि लोग घरों से निकलना बंद कर दिया है, सडकें विरान हो गई हैं । इस गर्मी से किसानों को एकओर जहां फायदा हो रहा है, वहीं उन्हें अपनी रबी की फसल तैयार करने में परेशानी का भी सामना करना पड रहा है ।
किसानों को मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं कि वह अपनी मक्के की फसल को कटवा सकें । खेत में फसल पककर तैयार है । उन किसानों को फायदा हो रहा है कि जो मक्का की फसल काट चूके हैं । फसल को सूखने में कोई परेशानी नहीं हो रही है । एकदिन में ही मक्का सूख जा रहा है तथा मार्केट में चला जा रहा है ।
दूसरी ओर इस गर्मी से लोगों ने अपने-अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है । सडकें सूनी हो गई हैं, ऐसा लगता है कि कफ्र्यू लगा हुआ हो । गांव के बुढे-बुजूर्गों का कहना है कि इस तरह की गर्मी उन्होंने पिछले पांच दषकों में नहीं देखी थी । यह गर्मी जानलेवा होती चली जा रही है । लोगों ने सरकार से जगह-जगह पानी पिलाने की व्यवस्था की मांग की है ।