पूर्णिया : दिनांक 27-04-2024 को बड़हरा थाना, जिला पूर्णियाँ को लिखित आवेदन मिला कि बड़हारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ठाढ़ी में एक तीन वर्षीय बच्चे जिनका नाम कृष्ण कुमार है, का अपहरण कर गुम कर दिया गया था। इस संबंध में अपह्त बच्चें की मां बिंदा देवी पति संतोष मंडल सा० सिकलीगढ़ धरहारा थाना बनमनखी के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष बड़हारा ने बड़हरा अज्ञात के विरूद्व कांड अंकित कर उस बच्चे का अपहरण का उद्भेदन हेतु थानाध्यक्ष के नेतृव में एक टीम का गठन किया।
इस टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए उसी दिन दिनांक- 27-04-2024 को कांड के अपराधी का पता लगाने में सफलता हासिल किया गया। उक्त बच्चे को संजु देवी पति बेचन मंडल ग्राम सा० ठाढ़ी थाना बड़हरा जिला पूर्णियाँ के द्वारा कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दिया गया था। जिस कुलहाड़ी से बच्चे का गला काटा गया था उसे विधिवत जप्त कर तथा उक्त महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।