पूर्णिया : पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निजी सचिव अजय कुमार जायसवाल ने पूर्णिया के जिला अधिकारी तथा पूर्णिया के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्रांक : MP/LS/ TP/13 /06/24 दिनंक 12/06/2024 के तहत एक पत्र लिखकर यह मांग की है कि, सांसद पप्पू यादव के कार्यक्रम के अनुसार ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा एवं पुलिस एस्कॉर्ट की व्यवस्था प्रदान की जाय ।
सचिव जायसवाल द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सांसद पप्पू यादव जी का कार्यक्रम जिले में पूर्व निर्धारित है। अतः उनकी सुरक्षा हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त ‘वाई’ श्रेणी के अनुकूल पुलिस एस्कॉर्ट तथा रात्रि विश्राम स्थल पर हाउसगार्ड की व्यवस्था की जाए। पत्र में सांसद के 13 जून के पूर्णिया दौरे का विस्तृत कार्यक्रम भी दिया गया है। इसके अनुसार, सांसद प्रातः 7 बजे अर्जुन भवन पहुंचकर जनता दर्शन करेंगे।
उसके बाद रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक होगी। दोपहर 2:30 बजे पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पदाधिकारियों से मिलेंगे। शाम 4:30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और फिर शाम 6 बजे अर्जुन भवन में जनता दर्शन होगा। रात 8 बजे सांसद मरंगा वार्ड में राजकुमार चौहान उर्फ सुखो जी के पिताजी के संपिण्डन और शांति भोज में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम अर्जुन भवन में साथियों के बीच चौपाल करने के बाद होगा।
अतः आग्रह है कि ऊपर वर्णित कार्यक्रम के अनुसार एस्कोर्ट सहित कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सख्त सुरक्षा व्यवस्था तथा रात्रि विश्राम स्थल पर हाउस की व्यवस्था करवाने की कृपा करें ।