• दिल्ली से अंजनेया और भागलपुर के पीयूष रहे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर
पूर्णिया : यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की आम्रपाली यूनिट द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालय के 15 बच्चों ने भाग लिया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के चेयरमैन संतोष भारत और सचिव प्रियंका कुमारी ने बताया कि लॉक डाउन के समय विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ इया प्रतियोगिता में भाग लिया और इस आयोजन को सफल बनाया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एस. के. मिशन स्कूल, पूर्णिया के वर्ग 8 के छात्र सुयश भूषण को मिला वहीँ द्वितीय पुरस्कार माउंट कारमेल स्कूल, दिल्ली के वर्ग 5 के अंजनेया सिंह और तृतीय पुरस्कार संत टेरेसा स्कूल, भागलपुर के वर्ग 7 के छात्र पीयूष राज ने हासिल किये। एसोसिएशन की अध्यक्षा मीना सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। उन्होने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए ऋचा आनंद का भी आभार प्रकट किया जिन्होने बहुत ही मेहनत कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।