अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): बीते दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिन्दू समाज को हिंसक कहने की घटना पर अररिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। अररिया के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा कि राहुल का यह बयान हिन्दू समाज के लिए बहुत ही पीड़ादायक और निंदनीय है। इसके लिए राहुल गांधी को पूरे हिन्दू समाज से यति शीघ्र माफी मांगनी चाहिए। वही, अररिया पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने बताया कि राहुल गांधी ने प्रतिपक्ष के नेता के रूप में संविधान की मर्यादा का भी जरा सा ध्यान नहीं रखा।
हमारे पूज्य अराध्य देव भगवान शंकर पर अमर्यादित टिप्पणी करने का अधिकार इन्हें किसने दे दिया है? इस बयान से गांधी परिवार के दोहरे चरित्र देश के सामने आ गया है। मैं पूछना चाहता इनको वोट देने वाले हिन्दुओं से कि क्या हिंदू हिंसा करते हैं? क्या हिंदू झूठ बोलते हैं? और नफरत फैलाते हैं? ऐसा नहीं है तो करोड़ों हिन्दुओं का अपमान करने वाले नेता प्रतिपक्ष को यथा शीघ्र माफी मांगने चाहिए की नहीं बताएं?।
Tiny URL for this post: