Rajasthan: थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा व ग्रीन सिटी बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से पिछले 5-6 वर्षां से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। जिस क्रम में अब संस्थान की ओर से चौहटन चौराहा से सांसियों का तला तक नेशनल हाईवे के दोनों तरफ सघन पौधारोपण किया जायेगा। संस्थान के अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से बाड़मेर के विभिन्न मोहल्लों व वार्ड़ां को ग्रीन बनाने को लेकर आमजन को जागरूक करते हुए एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से हजारों पौधे लगाये जा चुके है।
वहीं थार नगरी, बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग-68 प्रवेश द्वार के समान है, जिसे सुन्दर बनाया जाना चाहिये। ऐसे में जन कल्याण संस्थान की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत् सबका साथ व सहयोग लेते हुए सघन पौधारोपण किया जायेगा। जिस कड़ी में सड़क के दोनों तरफ तकरीबन 500 पौधे लगाये जायेंगें। अभियान से जुड़े कार्यकर्ता हरीश बोथरा ने बताया कि चौहटन चौराहा से सांसियों का तला तक सघन पौधारोपण का शुभारम्भ 01 दिसम्बर रविवार से सांसियों का तला से होगा।
जहां नीम के पांच पौधे लगाकर सघन पौधारोपण का श्रीगणेश किया जायेगा। सचिव दीपक जैन ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में चल रहे पौधारोपण अभियान को इस सघन पौधारोपण कार्यक्रम से और बल मिलेगा। वहीं थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने का संस्थान का सपना व संकल्प भी साकार रूप लेने लगेगा।