राजस्थान: RAJASTHAN NEWS थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में मंगलवार को सेवानिवृत पटवारी पारसमल बोहरा की उपस्थिति एवं पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 09 में पौधारोपण किया गया। सेवानिवृत पटवारी पारसमल बोहरा ने एक घर एक पौधा अभियान पौधारोपण कार्यक्रम की सहराना करते हुए कहा कि हम सबको सजग होते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है। साथ ही पौधारोपण के साथ-साथ उन पौधों के संरक्षण का कार्य भी बहुत जरूरी है। ताकि लगाएं गए पौधों को पर्याप्त सुरक्षा मिल सके।
पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर अपने 1100 पौधे लगाने के लक्ष्य के मुताबिक पौधारोपण करने को लेकर थार नगरी बाड़मेर में नियमित रूप से पौधारोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग कर रहा है। अमन ने कहा कि पौधारोपण से पहले पौधे की सुरक्षा व संरक्षण पर विचार बहुत जरूरी है। अन्यथा आंकड़ों में ही पौधे लगते रहेंगें और थार का रेगिस्तान हरियाली को तरसता रहेगा। ऐसे में हमें पौधारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण कार्य भी अच्छी तरह से हो। इस दौरान सेवानिवृत पटवारी पारसमल बोहरा, मगराज संखलेचा, मुकेश बोहरा अमन, किशनसिंह, गौतम बोहरा, मदनलाल, मुकेश भंसाली आदि उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: