RAJASTHAN NEWS: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के आह्वान एवं विभागीय निर्देशानुसार सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य के सानिध्य एवं स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। वहीं विद्यालय में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 220 बच्चों ने आजीवन नशामुक्ति व मांसाहार त्याग का संकल्प लिया। विभागीय निर्देशानुसार सोमवार को सांसियों का तला विद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसके माध्यम से बच्चों को राष्ट्र ध्वज के बारे में आधारभूत जानकारी दी गई और उन्हें अपने-अपने घर पर तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बच्चों को राष्ट्र ध्वज उपलब्ध करवाये गये। इसी कड़ी में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों सहित समस्त स्टाफ ने नशामुक्ति का संकल्प लिया। साथ ही साथ कार्यक्रम में बच्चों ने आजीवन मांसाहार त्याग का संकल्प लिया। जिसमें 220 बच्चों ने आजीवन आजीवन नशा न करने व मांसाहार त्याग का संकल्प लिया। गांव में हर घर तिरंगा रैली के माध्यम से आमजन को राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान, आस्था व श्रद्धा का संदेश दिया गया। स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को नशामुक्ति व मांसहार त्याग का संकल्प दिलाते हुए कहा कि चाहे जीवन में हो या चाहे घर, परिवार व समाज में हो सुधार तभी सम्भव होता है, जब व्यक्ति उस सुधार की शुरूआत स्वयं से करता है।
स्वयं से हुई शुरूआत वाले बदलाव ही स्थायी व सार्थक होते है। अमन ने कहा कि नशा हमारे जीवन के लिए बेहद घातक व हानिकारक है। इससे व्यक्ति का ही नही बल्कि पूरे घर, परिवार, समाज व देश का नुकसान होता है। हमें नशे की प्रवृति से दूर रहने की जरूरत है। इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, राजेश जोशी, उषा जैन, चन्द्रकला सिहाग, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, ममता गोयत, सुभीता मैड़म सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: