RAJASTHAN बाड़मेर: नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायत मरटाला गाला के राजस्व गांव सांसियों का तला को शत प्रतिशत साक्षर बनाने को लेकर साक्षरता सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार को प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य व ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में साक्षरता शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।सर्वेयर शिक्षक डालूराम सेजू ने बताया कि 01 सितम्बर से 08 सितम्बर तक चल रहे साक्षरता सप्ताह के तहत् अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आसक्षरों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं गांव के युवाओं व विद्यार्थियों के माध्यम से सबको साक्षर बनाने का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को सांसियों का तला में साक्षरता शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विद्यार्थियों व शिक्षकों को साक्षरता शपथ दिलाते हुए ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसे प्रयास करें कि राजस्व गांव सांसियों का तला का व्यक्ति बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान को समझ सकें व उसका दैनिक जीवन में उपयोग कर सकें। अमन ने कहा कि इस वर्ष के अन्त तक राजस्व गांव सांसियों का तला के हर व्यक्ति को साक्षर कर गांव को शत प्रतिशत साक्षर बनायेंगें। जो हमारा संकल्प है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन, राजेश जोशी, डालूराम सेजू, उषा जैन, चन्द्रकला सिहाग, रिया शर्मा, सुभीता मैडम, स्वयंकसेवक संदीप कुमार, रोहन रामधारी सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: