राजस्थान/बाड़मेर : थार के मरूस्थल में बढ़े तापमान ने जीव-जन्तुओं को ही नही बल्कि मनुष्य को भी अपनी चपेट में ले लिया है । दिनों-दिन बढ़ते तापमान के चलते थार के रेगिस्तानी इलाकों में विशेषकर जीव-जन्तुओं के लिए पेयजल व भोजन की समस्याएं बढ़ती जा रही है ।
पंछियों के लिए जल की व्यवस्था को लेकर जैन युवा संगठन, बाड़मेर की ओर से पिछले एक सप्ताह से लगातार परिण्डा अभियान के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं जा रहे है । जिस कड़ी में बुधवार को एनएच-68 पर कुशल वाटिका के सामने पेट्रोल पम्प, सांसियों का तला, शहर में महावीर सर्किल के पास व आराधना भवन के पास चौबीस गांव भवन के आगे पेड़ों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए ।
अभियान से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक के निमित्त जैन युवा संगठन, बाड़मेर की ओर से अभियान संयोजक व अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पंछियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था को लेकर 2623 परिण्उे लगाएं जा रहे है । जिसके तहत् बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए । जिसमें एनएच-68 पर कुशल वाटिका के सामने पेट्रोल पम्प, सांसियों का तला, शहर में महावीर सर्किल व आराधना भवन के पास चौबीस गांव आदि शामिल रहे ।
अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने पंछियों लिए परिण्डे लगाते हुए कहा कि भीषण गर्मी में तमाम प्रकार के जीव-जन्तुओं के सबसे ज्यादा मदद व राहत की जरूरत है । जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए । अमन ने कहा कि प्राणीमात्र का कल्याण ही हमारी भारतीय संस्कृति का मूल संदेश रहा है । इसी भावना के साथ हम सब मिलकर ऐसे मुश्किल वक्त में इन निर्मुक प्राणियों व जीवों की सेवा व मदद कर सकते है । अमन ने कहा कि जीवों के प्रति दया ही धर्म है । आओ हम सब धर्म का अनुसरण करें ।
परिण्डा अभियान के दौरान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी, डालूराम सेजू, हरीश बोथरा, ओम गोठी, अचलाराम देवासी, प्रेम वरडिया, गौतम माली आदि उपस्थित रहे ।
मुकेश अमन
संयोजक
परिण्डा अभियान, बाड़मेर
8104123345