राजस्थान/बाड़मेर : थार नगरी, बाड़मेर के बढ़ते तापमान ने सभी प्राणियों को दुविधा में डाल दिया है । जिसको लेकर राहत हेतु अलग-अलग स्तरों व्यापक प्रयास किये जा रहे । ऐसे में जन कल्याण ट्रस्ट बाड़मेर की ओर से ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में अबोल पंछियों के लिए लगातार परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । जिस कड़ी में सोमवार को श्री वरिेन्द्र धाम, करमूजी की गली व महावीर सर्किल पर परिण्डे, चबूतरे लगाकर एक घर एक पौधा अभियान के तहत् पौधारोपण किया गया ।
ट्रस्ट से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से सोमवार को श्री विरेन्द्र धाम परिसर में पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाने के साथ-साथ उनके चुग्गे के लिए चबूतरे भी लगाएं गए । परिसर में व्यवस्थापक शंकरलाल धतरवाल व हॉस्टल के विद्यार्थियों ने ट्रस्ट के साथ मिलकर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी के परिण्डे व चबूतरे लगाएं । वहीं करमूजी की गली व महावीर सर्किल क्षेत्र में पौधारोपण करते हुए परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए । साथ ही उन पौधों, परिण्डों व चबूतरों की सार-संभाल की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई ।
जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ग्लोबल वर्मिंग, हीटवेव, पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याओं से मुक्ति के लिए पौधारोपण ही एकमात्र रास्ता और सहारा है । जिससे हम अपने पर्यावरण को बेहतर व शुद्ध बना सकते है । वहीं बढ़ते तापमान की समस्या से निजात पा सकते है । अमन ने कहा कि अधिकतम पौधारोपण के लिए हमें जागरूक होते हुए जनक्रान्ति लाने की महती जरूरत है । जन कल्याण ट्रस्ट एक घर एक पौधा अभियान के तहत् लगातार पौधारोपण कर आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहा है ।
इस अवसर पर पारसमल वडेरा, शंकर धतरवाल, उम्मेद श्रीश्रीमाल, धर्मचन्द संखलेचा, सुरेश धारीवाल, हितेश वडेरा, अंकित श्रीश्रीमाल, सोहन संखलेचा, भरत बोथरा, प्रकाश बोहरा, भैरूसिंह, मदन मालू, सहित विरेन्द्र धाम के विद्यार्थी तथा स्थानीय मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्री पाबूजी गौशाला दांता में वृहद् पौधारोपण 01 जून को, लगेंगें 101 पौधे
अध्यक्ष मुकेश अमन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर एक घर एक पौधा अभियान के तहत् बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा । जिसका आगाज 01 जून को प्रातः 8.30 बजे श्री पाबूजी गौशाला, दांता से होगा । जहां 101 पौधे लगाएं जायेंगें । वहीं 05 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुशल वाटिका में पौधारोपण किया जायेगा ।
जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345