सहरसा, अजय कुमार : जिले के सामाजिक संगठन जीवन रक्षक सोसाइटी सिमरी बख्तियारपुर सहरसा से जुड़े सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के मोबरखपुर निवासी अजीत कुमार चौधरी ने जरूरतमंद मरीज के लिए बिहार की राज्यधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में जाकर रक्तदान किया।रक्त की जरूरत आईजेएमएस, पटना में इलाजरत युवा क्रांति के संरक्षक खगेश कुमार की मां मीरा देवी को थी। रक्तवीर अजीत की कहानी कुछ इस प्रकार है।अजीत के पिता मजदूरी करते हैं।अजीत भी स्नातक पास बेरोजगार है। ऐसे में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।रक्तवीर अजीत समाज और मानवता के प्रति बहुत ही जागरूक है। उनका कहना है किसी की मदद करने से मैं कभी पीछे नहीं हटता हूं।मेरे लिए दूसरो की जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
मैं अपनी जेब से अमीर नहीं हूं, मेरे पास पैसे की बहुत दिक्कत है, जहां भी रक्त के जरूरतमंद होते हैं, मैं वहां चल पड़ता हूं।वही जीवन रक्षक सोसायटी के संस्थापक बिमलेश भगत के फेसबुक पेज को देखकर पटना पीएमसीएच प्रोजेक्ट में कार्यरत सहरसा जिले के पहलाम गांव निवासी इंजीनियर राजेश कुमार ने भी अपना खून दान किया।सोसायटी के संस्थापक बिमलेश भगत ने कहा रक्तवीर अजीत और ई० राजेश बहुत ही जुनूनी है समाज कल्याण और मानवता के प्रति उनका योगदान सराहनीय हैं, अजीत जैसे यूवाओ से प्रेरणा लेना चाहिए, जो लोग अभी तक रक्तदान नहीं किए रक्तदान अवश्य करें।रक्तदान के समय युवा क्रांति के संरक्षक ने कहा फरिश्ता बनकर आए रक्तवीर अजीत और ई० राजेश ने मेरी मां को अपना खून देकर जीवनदान दिया, मैं आजीवन ऋणी रहूंगा।