पूर्णिया : पूरे प्रखंड में रामनवमी महापर्व श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक धूमधाम से मनाया गया । हरघर में महाविरी ध्वजा-रोहण सहित जगह-जगह पर बुढी माता को ले कलश यात्रा, शोभा यात्रा सेे पूरे क्शेत्र में श्रद्धा एवं भक्ति का माहौल बना रहा । इसी के तहत लक्श्मीपुर छर्रापटी पंचायत में चैती दूर्गा के शुभ अवसर पर महर्शिनगर डोभा से कलश यात्रा निकाली गई ।
इसमें बडी संख्या में महिलाएं कलश को लेकर नग्रहबासा, छर्रापटी, पांचू टोला, झोटी टोला होते हुए फिर से महर्शिनगर डोभा में कलश को समर्पित किया । ठीक इसी तरह कोयली सिमडा पश्चिम पंचायत में कलश यात्रा निकाली गई । इसमें भी बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । इस तरह से हर घर में रामनवमी महापर्व बडे धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर मुखिया सुलोचना देवी, सामाजिक कार्यकत्र्ता पप्पू मंडल, पैक्स अध्यक्श कैलाश भारती, अर्जुन मंडल, उत्तम भारती, पुरूशोत्तम भारती, सुरेंद्र मंडल उर्फ घुटर मंडल, मनोज कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य कुंदन साह, मंगल पांडे, अजय मंडल, सकलदेव रजक, लालमुनि मंडल, सुरेंद्र मंडल, अखिलेश मंडल, संतोश कुमार सोनी सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।