पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के सपाहा गांव में आयोजित तीन दिवसीय रामधुनि महायज्ञ का समापन रविवार को श्रद्धा एवं भक्ति के बीच संपन्न हो गया। यह बता दें कि सपाहा गांव स्थित सर्वसिद्धि महारानी काली मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से ही तीन दिवसीय रामधुनि महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था। इसमें नेपाल सहित लगभग आधा दर्जन कीर्त्तन करनेवाली मंडली पहूंची थी। सभी मंडलियों ने तीन दिनों तक रामनाम की ऐसी समा बांधी कि ऐसा लगा हर ओर राम-ही-राम हैं।
मौके पर सभी ग्रामीणों ने समापन के समय आयोजित हवन में भाग लिया। सभी ने हवन में शामिल होकर भगवान से क्षेत्र में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसरपर बडी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: