पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने रथ यात्रा के शुभ अवसर पर पूर्णिया सिटी पवित्र सौरा नदी के तट पर स्थित प्राचीन भगवान् जगरनाथ स्वामी मंदिर में महाप्रभु जगरनाथ जी का दर्शन पूजा अर्चना किया। जगरनाथ मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित लकड़ी के रथ पर सवार भगवान् जगरनाथ जी की भव्य नगर यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ शामिल हुए। विधायक ने कहा पूर्णिया सिटी प्राचीन भगवान् जगरनाथ धाम मंदिर तथा गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन रोड मैप से जोड़ने की पहल पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है। विधायक ने कहा भविष्य में श्रद्धा का केंद्र प्राचीन भगवान् जगरनाथ स्वामी मंदिर धाम के रूप में विकसित होगा। पूर्णिया लाईन बाजार काली मंदिर में इस्कोन श्रद्धालुओं, भक्तों द्वारा आयोजित हरे कृष्णा हरे रामा के उद्घोष से निकली जगरनाथ यात्रा में शामिल होकर विधायक श्री खेमका ने रथयात्रा के पावन पर्व पर पूर्णिया सहित देश की जनता को हार्दिक शुभकामना दिया।