पूर्णिया : स्थानीय डीएसए में चल रहे 43वां जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन का 19वां मैच एम एम एम सी सी बनाम आर सी सी, पुलिस लाईन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आर सी सी, पुलिस लाईन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मनीष यादव तथा विकास सिंह के शतकीय पारी के बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 294 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आर सी सी, पुलिस लाईन की तरफ से विकाश सिंह ने 76 गेंद खेलकर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 100 रन और मनीष यादव ने 65 गेंद खेलकर 10 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए, जबकि एम एम एम सी सी की तरफ से स्वेत कुमार सिंह ने 6 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट और विजय ने 5 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट झटके।
295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एम एम एम सी सी ने सभी विकेट खोकर महज 156 रन ही बना पाईं और यह मैच 138 रन के विशाल अंतर से हार गई। एम एम एम सी सी की तरफ से आसिफ ने 36 गेंद खेलकर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन तथा मनोज ने 25 गेंद खेलकर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए जबकि आर सी सी की तरफ से बौआ ने 4.1 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट और सरोज मुर्मू ने 5 ओवर में 14 रन देकर 3 झटके। प्लेयर ऑफ द मैच आर सी सी,पुलिस लाईन के शतकीय पारी खेलने वाले विकास सिंह को चुना गया। आज के मैच मैं निर्णायक की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती और मोनू प्रसाद थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस अवसर पर लिग कमेटी के सरजील असर, दिग्विजय सिंह, अवीनीश,अभिषेक ठाकुर, विमल मुकेश, चित्रांश विजय और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।